प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में भाजपा अंगवाली मंडल के तत्वावधान में 23 जून को अंगवाली स्थित सामुदायिक भवन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर दर्जन भर गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार भाजपा अंगवाली मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68 वां पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी महान देशभक्त, शिक्षाविद, चिंतक व भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे।
उन्होंने कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिये उनका बलिदान सबो के लिए प्रेरणास्रोत है। मौके पर हिमाचल मिश्रा, मुकेश मिश्रा, पीताम्बर मिश्रा, भूषण महली, बरुण जयसवाल, संजय कपरदार, जय मिश्रा, विक्रांत जयसवाल, संदीप मिश्रा आदि शामिल थे।
277 total views, 1 views today