प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West singhbhum district) के हद में गुआ चिकित्सालय में मुख्य महाप्रबंधक विपीन कुमार गिरी के मार्गदर्द्शन व दिशा निर्देशन तथा चिकित्सालय के वरिय चिकित्सक सह संयुक्त निदेशक स्वस्थ डॉ सी के मंडल के अगुआई में इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर मशीन को स्थापित किया गया है।
कोलकता की टीम (Kolkata Teem) द्वारा चिकित्सालय में स्थापित उक्त इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर मशीन के बारे में जानकारी देते हुए 20 जून को संयुक्त निदेशक डॉ मंडल ने कहा कि शरीर को इलेक्ट्रोलाइट सोडियम, पोटैशियम, क्लोराइड, बाइकार्बोनेट एवं कैल्शियम लेवल की जांच मशीन के द्वारा की जा रही है।
यह मशीन मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है। इस मशीन के द्वारा गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण कर उच्च स्तरीय चिकित्सा की जा रही है।
बताया जाता है कि सेल गुआ चिकित्सालय के अतिरिक्त सेल बुलानी और सेल किरीबुरू में भी अति आधुनिक तकनीक की बनी इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर मशीन उपलब्ध नहीं है। इस मशीन के द्वारा सेल गुआ के अतिरिक्त स्थानीय माइंस के चिकित्सालय से रेफर गुआ भेजे गए मरीजों की उच्च स्तरीय चिकित्सा सरलता पूर्वक चिकित्सालय में की जा रही है।
इस अवसर पर चिकित्सालय के चिकित्सकों में डॉ एस सरकार, डॉ अशोक कुमार अमन, डॉ गजेन्द्र कुमार एवं डा विप्लव दास ने बताया कि मशीन लगाने में सेल गुआ के वित्त विभाग के महाप्रबंधक एस.आर.स्वाईं का सराहनीय योगदान रहा है।
बरहाल चिकित्सालय के उक्त मशीन से क्षेत्र के गंभीर रोगों से पीड़ित होने पर रहिवासियों को गुआ चिकित्सालय से अन्य क्षेत्रों की चिकित्सालय में चिकित्सा कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
149 total views, 1 views today