चिकित्सकों और कर्मचारियों ने एक घंटे तक किया अस्पताल कार्य ठप्प
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में एक मरीज के परिजनों ने बीते 15 जुलाई की रात्रि इलाज में लापरवाही के आरोप में डॉक्टर अभिमन्यु साकेत से मारपीट की। अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो लोगों के खिलाफ मारपीट की लिखित सूचना बेरमो थाना को दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरमो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है। जानकारी मिलते ही दूसरे दिन 16 जुलाई की सुबह में हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मचारियो ने विरोध स्वरूप एक घंटे तक अस्पताल कार्य को बाधित रखा।
इस संबंध में सीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (Genral Manager Manoj Kumar Agrawal) से फोन पर बातचीत की तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। इसके पश्चात जीएम ने क्षेत्रिय सुरक्षा प्रभारी सीताराम यूके को अस्पताल प्रबंधन से बातचीत के लिए भेजा। यूके ने हर संभव सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर चिकित्सक और कर्मचारी काम पर लौटे।
बताया जाता है कि, केंद्रीय अस्पताल ढोर में बीती रात को एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना में कैटेगरी 6 के पद पर कार्यरत भेड़मुक्का बस्ती निवासी 48 वर्षीय दुर्घटना ग्रस्त मरीज गिरधारी महतो को भेड़मुक्का निवासी महेंद्र महतो लेकर आये थे। जिसके बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर अभिमन्यु साकेत ने उसका इलाज शुरू किया।
इलाज के दौरान डॉक्टर से मरीज के साथ आए परिजनों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। बताया जाता है कि गिरधारी महतो को भंडारीदह से फुसरो आने क्रम में खास ढोरी के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे गिरकर वे घायल हो गए। वे अस्पताल में इलाजरत है।
इस संबंध में राकोमयू सचिव रमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक और कर्मचारी को प्रबंधन समुचित सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती की जाए।
मौके पर डॉ आर एन झा, पुनीत गुप्ता, रोहित शर्मा, डॉ ए डॉन, डॉक्टर सादाब, डॉ सुतीश कुमार, डॉक्टर श्वेता शरण, डॉक्टर रुकसाना, डॉक्टर सैलया, प्रमोद कुमार सिंह, सुजीत कुमार, विकास सिंह, अजय झा सहित काफी संख्या में अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today