प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला के हद में विश्व की पहली जनतंत्र वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य भवनों के प्रगति कार्य का 15 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा पुनः निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा यहां एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि हर हाल में यहाँ सभी कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण कर लेनी होगी। इसे लेकर जिलाधिकारी ने पूर्व की समीक्षा में कहा था कि अब प्रत्येक बुधवार को वे यहाँ आकर स्वयं प्रगति कार्य देखेंगे। इस क्रम में आज प्रगति कार्य की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त वैशाली सहित कुल आठ जिला स्तरीय पदाधिकारियों को डेडिकेटेड रूप से यहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
जिसके आलोक में इन पदाधिकारियों के साथ मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी, विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर में मिट्टी भराई एवं सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की गयी। साथ हीं जरूरी निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर को मजदूरों की संख्या बढ़ा कर लगभग ढाई सौ करने तथा दिन-रात दो शिफ्ट में कार्य कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में वे राजस्थान के भरतपुर जाकर वहां के जिलाधिकारी से बात की है और पत्थर की उपलब्धता भी देखी है।
अब यहां पत्थर आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं आएगी। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे पत्थर के कार्य को लगभग दोगुना करते हुए कार्यों को गति देने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को राजस्थान से आने वाले पत्थरों की संख्या का सत्यापन करते हुए इन्वेंट्री बनाने का निर्देश दिया गया था, उसके बारे जानकारी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरुण कुमार, डीसीएलआर हाजीपुर कुमार गौरव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र राम, वरीय उप समाहर्ता वैशाली राजीव कुमार, वैशाली के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today