कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर डीएम व् एसपी ने की उच्च स्तरीय बैठक

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अगामी 27 नवम्बर को गंगा और गंडक नदी के संगम कौनहारा घाट पर लगनेवाले मेला को लेकर वैशाली डीएम एवं एसपी द्वारा 10 नवंबर को उच्च स्तरीय बैठक किया गया।

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर और उस पार सारण जिला के हद में सोनपुर में लगने वाले एशिया महादेश का प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेला में जुटने वाले भीड़ को नियंत्रित करने और तीर्थ यात्रियो की सुविधा पर विचार के लिए जिलाधिकारी वैशाली के कार्यालय कक्ष में डीएम-एसपी वैशाली और डीएम-एसपी सारण की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक में आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर स्थिति से निपटने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में हाजीपुर और सोनपुर को जोड़ने वाले गंडक पुल पर परिचालन व्यवस्था नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी सारण ने बताया कि इस माह 25 नवम्बर को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन हो रहा है।

साथ हीं आगामी 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान होना है। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, जिसमें भीड़ नियंत्रण एवं सुगम यातायात एक चुनौती रहती है।
बैठक में जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा द्वारा बताया गया कि मेला में संभावित भीड़ को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर ली गयी है। जिसमें सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर आगामी 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक पुराने गंडक पुल पर वाहनों का परिचालन बंद रखा जाएगा। इसके लिए ड्रोप गेट बनया जाएगा एवं दण्डाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुल के हाजीपुर साईड में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

उससे भी मॉनिटरिंग करायी जाएगी। वहाँ चेक पोस्ट भी बनवाया जाएगा। स्नान के अवसर पर घाटों पर नाव-नाविक, गोताखोर, मोटर वोट आदि की व्यवस्था भी रहेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए घाटों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा। सभी महत्वपूर्ण पथों एवं घाट की ओर जाने वाले पथों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने कहा कि यही व्यवस्था सोनपुर साईड में भी रहेगी। उन्होंने इस पर एसडीओ हाजीपुर और एसडीओ सोनपुर की एक बैठक आयोजित करने की बात कही। एसडीओ हाजीपुर ने बताया कि इसे लेकर एक बैठक सोनपुर अनुमंडल में हो चुकी है। एक और बैठक शीघ्र ही कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी वैशाली द्वारा डीसीएलआर हाजीपुर को एसडीआरएफ की सभी मोटर बोट का फिजीकल जाँच करने तथा नदी में चलवाकर खुद से देख लेने का निर्देश दिया गया।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *