डेंगू की रोकथाम के लिए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिले में डेंगू से रोकथाम को लेकर एहतियातन के तौर पर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 18 सितंबर को समीक्षा बैठक आहूत की गई।

समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डेंगू पर प्रभावी रूप से काबू पाने के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

शहरी व ग्रामीण इलाकों में डेंगू से बचाव और सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डेंगू के मामलों पर प्रभावी रूप से रोकथाम को लेकर जिले के सभी अस्पतालों में इलाज की सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने को लेकर सिविल सर्जन को कई निर्देश दिया गया है।

सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए नियमित रूप से प्रातः काल एवं संध्या काल में फॉगिंग करवाने का निर्देश दिया गया, ताकि डेंगू को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि डेंगू से गंभीर रूप से प्रभावित गांवों में शत प्रतिशत फॉगिंग कराना सुनिश्चित करें।

फॉगिंग कराने हेतु विशेष रूप से सारण जिला मुख्यालय छपरा के गौरी चौहानी, रतनपुरा, भगवान बाजार, गुदरी चौक, कटरा, नई बाजार, दहियावां, म्युनिसिपल चौक दहियावां, सलेमपुर, लाल बाजार, साहिबगंज सोनार पट्टी, गांधी चौक, कटारी बाग, तेलपा, रौजा पर विशेष रूप से ध्यान देने के साथ-साथ सभी प्रखंडों में नियमित रूप से फॉगिंग करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले के सभी निजी नर्सिंग होम के संचालकों सहित निजी चिकित्सकों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष से भी अपने स्तर से सभी निजी चिकित्सकों से डेंगू मरीजों की ससमय सूचना प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया, ताकि समय रहते मरीजों की हर संभव उपचार कर स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त छपरा नगर निगम को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर फॉगिंग और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से डेंगू से बचाव को लेकर गहन प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ शहरी क्षेत्र में जल जमाव की निकासी और साफ सफाई ससमय कराना सुनिश्चित करें।

वैसे डेंगू से निबटने के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में मच्छरदानी युक्त 10 बेड जबकि अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 5- 5 बेड को विशेष डेंगू वार्ड सुरक्षित बनाया गया हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन द्वारा यह भी कहा गया कि डेंगू के खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन और दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

जिलाधिकारी ने डेंगू से संबंधित मामलों की समीक्षा प्रतिदिन करने के साथ-साथ, जागरूकता अभियान एवं फॉगिंग का अनुश्रवण भी प्रत्येक दिन करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रखंडवार डेंगू (एलाईजा) जांच और मरीजों के संबंध में जानकारी संग्रह कर राज्य मुख्यालय को ससमय उपलब्ध करायी जा रही है।

जानकारी दी गई कि जिला में अभी मात्र 28 मरीज ही डेंगू से प्रभावित हैं, जिनमें से 6 का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। शेष अपने-अपने घरों में इलाज की सुविधा ले रहे हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम सुमित कुमार, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डीपीएम उपस्थित थे।

 106 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *