दिव्यांग ने विधायक व् व्यवसायी संघ से वैक्सीन लगाने का किया अपील

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस (Post Office) कॉलोनी निवासी विकलांग महावीर ने कोरोना के तीसरी लहर से बचाव को लेकर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह और युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश से वैक्सीन का टीका लगाने का अनुरोध किया।

इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह अकेला और विकलांग है। कोरोना वायरस का टीका लगाने की इच्छा बहुत है, लेकिन वह पुरी तरह लाचार है। महावीर के अनुसार सरकार बड़े-बड़े दावा कर रही है। अब बुजुर्ग और विकलांग टीका लगाने का नागरिकों के घर के पास ही कोरोना टीकाकरण हो सकेगा।

नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन को केंद्रीय मंत्रालय की तकनीकी विशेषज्ञ समिति ने एक सिफारिश की थी। जिसमें बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के घर के पास कोरोना टीकाकरण केंद्र लगाए जाए। जिसे नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर कहा गया है। जिस सिफारिशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मान लिया है। साथ हीं इस बारे में दिशा निर्देश जारी किया है।

कहा गया कि समुदाय आधारित दृष्टिकोण के आधार पर घर के पास टीकाकरण होगा।ये टीकाकरण सामुदायिक केंद्र, आरडब्ल्यूए सेंटर, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी सेंटर, पंचायत, घर, स्कूल भवन जैसी जगहों में हो सकेंगे।

सभी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें पहली डोज लग चुकी है या कोई टीका नहीं लगा है, साथ ही 60 साल से कम उम्र के सभी विकलांग नागरिक इस नियर टू होम कोविड वैक्सीन सेंटर से टीकाकरण करवा सकेंगे।

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *