प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह धनबाद जिला उपायुक्त संदीप सिंह (Dhanbad district Deputy Commissioner Sandeep Singh) ने बीते 10 मई को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में डिस्पैच के दिन पोलिंग पार्टी के आने और सामग्री प्राप्त कर वाहनों में बैठकर गंतव्य की ओर जाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि डिस्पैच सेंटर पर संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी डिस्पैच सामग्रियों को रवाना करेंगे और संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उसे प्राप्त करेंगे। बैठक में सामग्री, वाहन, कार्मिक, प्रशिक्षण, परिवहन, मतपत्र कोषांग, क्लस्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट इत्यादि की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के अलावा उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
163 total views, 2 views today