जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोनपुर व् मढ़ौरा डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

चुनाव कर्मियों की सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता-अमन समीर

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 9 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव को लेकर सारण जिला के हद में सोनपुर और मढ़ौरा डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर डीएम ने डिस्पैच सेंटरों के मुआयना के क्रम में कहा कि लोक सभा आम चुनाव के निमित्त मतदान कर्मियों के पार्टी मिलान और इवीएम डिस्पैच की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखें कि कर्मियों को किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं हो।

जिला निर्वाची पदाधिकारी समीर ने सोनपुर के रेल ग्राम का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अनकमीशंड इवीएम के भंडारण, कमिशनिंग की जगह, डिस्पैच काउंटर का स्थान, वाहन लगाने की जगह, ट्रैफिक व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रण, सुरक्षा बल के ठहराव आदि का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने सोनपुर रेल डिविजन के डीसीएम अमृतेश कुमार, डीइएन मुख्यालय रवीन्द्र कुमार राज, एडीएमई आशीष कुमार, एईएन लैंड हरगोविंद राय से वार्ता की।
निरिक्षण के क्रम में डीएम समीर ने कहा कि कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या होनी चाहिए।

पार्टी मिलान, इवीएम प्राप्ति और वाहन की उपलब्धता की अचूक व्यवस्था रहनी चाहिए। साथ में उपस्थित एसपी डॉ गौरव मंगला ने सुरक्षा और ट्रैफिक के दृष्टिकोण से संबंधित अधिकारियों को विस्तार से निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में मढ़ौरा आईटीआई स्थित डिस्पैच सेंटर की तैयारी का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, सोनपुर एसडीएम कुमार निशांत विवेक, मढ़ौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, निदेशक डीआरडीए कयूम अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, आदि।

कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप सिंह, एसडीओ भवन निर्माण श्रीराम पासवान, एसडीपीओ सोनपुर नवल किशोर, एसडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान, डीसीएलआर सोनपुर रश्मि कुमारी, डीसीएलआर मढ़ौरा मनोहर साहु, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि शामिल थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *