धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में करगलो पंचायत के नावप्रथमिक विद्यालय बिरणबेड़ा में 19 जून को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कोरोना काल मिड डे मील प्रतिपूर्ति भत्ता का वितरण किया गय।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया मोतीलाल महतो ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक एवं प्रबंधन समिति का वे हर समय सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि सरकारी विद्यालयों में संसाधन की कमी है, अगर शिक्षक चाहें तो सीमित संसाधनों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं।
पंचायत समिति सदस्य जुगल पटेल ने ग्रामीण रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। साथ हीं घर में भी इसकी निगरानी करें कि आपके बच्चे खाली समय मे घर मे भी पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं।
मौके पर प्रमुख रूप से करगलो मुखिया मोतीलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य जुगल पटेल, बीआरसी रामचंद्र महतो, प्रधानाध्यापक शांती देवी, बसुदेव महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा चिंता देवी, जितेंद्र महतो, चिंतामन महतो, दशरथ महतो, प्रकाश महतो, बालेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, गीता देवी, सपना देवी, बलदेव महतो, अशोक महतो सहित उक्त विद्यालय की छात्र छात्राएं व् बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today