प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। मारवाड़ी युवा मंच शाखा बेरमो द्वारा 15 जुलाई को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के बैंक अधिकारियों सहित अन्य रहिवासियों को कार डस्टबिन दिया गया।
इस अवसर पर मंच के सचिव रोहित मित्तल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत फुसरो में बैंक अधिकारियों सहित अन्य लोगों को सैकड़ों कार डस्टबिन का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि जो लोग कार से कूड़ा बाहर फेंक देते हैं।
इस छोटे से डस्टबिन के माध्यम से उसमें डालकर बाद में बड़ी डस्टबिन में फेंक सकते हैं। इससे फुसरो शहर की सड़कें साफ सुथरी रहेगी और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी।
इस कार्यक्रम की उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने सराहना करते हुए कहा कि अब से सड़क पर चलते हुए कार से कचरा नही फेकेंगे। उक्त कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल सहित मनोज गोयल, नितिन अग्रवाल, सुमित बंसल, आकाश ऐरण का सराहनीय योगदान रहा।
L
352 total views, 1 views today