विस्थापितों को मिलेगा वाजिब अधिकार-एसडीओ

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो डीसी के निर्देश पर 14 जुलाई को जिला के हद में सीसीएल ढोरी के चपरी रेस्ट हाउस मे एसडीओ बेरमो अनंत कुमार की अध्यक्षता मे समाधन निष्पादन तन्त्र की बैठक का आयोजन किया गया।

यहां बेहतर उत्पादन बढ़ाने, बंद पिछरी कोलियरी चालू करने और अमलो बस्ती के ग्रामीणों के शिफ्टिंग को लेकर सासंद व विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख, स्थानीय नेता और अंचल अधिकारियो के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

बैठक में एसडीओ अनन्त कुमार (SDO Anant Kumar) ने कहा कि विस्थापितो को वाजिब अधिकार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन रैयतो को कंपनी के नियमानुसार नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा दे, तब जाकर सीसीएल प्रबंधन कोयला उत्पादन शुरू करे। जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में देश को और ज्यादा बिजली की आवश्यकता पड़ने वाली है।

ऐसे में कोयला का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो यह हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोयले के 72 प्रतिशत योगदान से बिजली आपूर्ति की जाती है। इसलिए कोल इंडिया (Coal India) की इकाई होने के नाते हमारी जवाबदेही भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2022-23 में 54 लाख टन उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य है। साथ ही एरिया की गरिमा और रौनक लौटाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने होगे।

जीएम (General manager) ने कहा कि पिछरी के रैयत अपनी जमीन के सत्यापन के लिए सीओ कार्यालय में कागजात जमा करें। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अभी तक रैयतों ने 150 एकड़ जमीन का कागज जमा किया है।

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम अमलों के 39.67 हेक्टेयर जमीन का अमलो से 3 मिलियन टन कोयला 6-7 वर्षो तक निकासी किया जायेगा। एसडीओसिएम के तारमी अंबाकोचा को सेन्ट्रल से सेक्शन 9 की अनुमति मिल गया है। जमीन क्लियरेंश के लिए प्रोसेस में है।

उन्होंने कहा कि ढोरी एरिया को भविष्य में कोयला खनन मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बंद खदानों को चालू करने तथा खदान के विस्तार की दिशा में प्रब‍ंधकीय कार्रवाई काफी तेज है। खासकर बंद पिछरी कोलियरी की भावी योजना को ले सीसीएल मुख्यालय काफी सक्रिय है।

जीएम ने कहा कि रैयतो को कोल इंडिया के आर आर पॉलिसी के तहत नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा दिया जाएगा। बंद पिछरी कोलियरी को चालू होने दे। कोलियरी चालू होने से आसपास के क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विकास की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीटिंग का मिनटस कॉपी डीसी को उपलब्ध कराया जाएगा।

उपस्थित लोगो ने कहा कि इस तरह पूर्व में भी कई बार सीसीएल अधिकारियो ने यहां के रैयतो से सत्यापन के लिए कागजात जमा कराया। पर समस्या ज्यों की त्यों रही। राकोमयू नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि प्रबंधन सारी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराकर एक जगह अमलो बस्ती के लोगो को शिफ्ट कराये। यहा के लोगो को वंशावली सत्यापन उपलब्ध कराया जाए।

मौके पर बेरमो सीओ मनोज कुमार, पेटरवार सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, चंद्रपुरा सीओ, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, पेटरवार प्रमुख शारदा देवी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सासंद प्रतिनिधि संतोष महतो, मुखिया प्रतिनिधि देवीदास, सीआई सहित जीएम (प्रोडक्शन) मेराज अहमद, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार सौरभ, सहायक एसओ (पीएंडपी) आशीष अंचल, आदि।

कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व एके मिश्रा, एएसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, एएसओ सीताराम यूके, मैनेजर रामू प्रसाद, रंजीत कुमार व डीसी राय, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, भरत कुमार मंडल के अलावा अशोक कुमार, रामचरण तुरी, गोविंद महतो, राजेश महतो, पंसस इन्द्रजीत मंडल आदि मौजूद थे।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *