प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महात्मा गौतमबुद्ध और डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर के अनुयायियों द्वारा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के पावन अवसर पर मुकुंद नगर (Mukund Nagar) के बुद्ध बिहार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए महिला पुरूष व बच्चे बुढ़ों ने बुद्ध बिहार में महात्मा गौतमबुद्ध और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने प्रार्थना की व माथा टेका, इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Culture Events) का भी आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका स्थित मुकुंद नगर के बुद्ध बिहार में महात्मा गौतमबुद्ध और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के अनुयायियों ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस को महापर्व के रूप में मनाया।
बुद्ध बिहार के सचिव दिलीप अवसर मल ने बताया कि विश्व के कई देशों एवं भारत के हर राज्यों से महात्मा गौतमबुद्ध अनुयायी हर साल दीक्षाभूमि, नागपुर आकर धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हैं।
वहीं खजांची सुशांत पाखरे ने बताया की धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों में खीर और पुड़ी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भानुदास आरवड़े, निर्मला जगताप, रामचंद्र भोसले, सोमनाथ सर्वदय, सुवर्णा पाखरे, दशरथ गायकवाड , प्रिया जगताप, सोनाली भालेराव और मांगले जगताप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
650 total views, 1 views today