विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में देवीपुर बाजार में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाले खेला चंडी मेला का 13वां वर्षगांठ का आयोजन नहीं होगा। उक्त जानकारी 11 जनवरी को मेला सह बाजार के संस्थापक देव नारायण प्रजापति (Dev Narayan Prajapati) ने दी।
मेला आयोजन को लेकर 11 जनवरी को खेला चंडी मंदिर प्रांगण में बैठक करते हुए प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप अभी तक गया नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार देवीपुर में लगने वाली खेला चंडी मेला नहीं लगेगी।
प्रजापति के अनुसार हर वर्ष मकर संक्रांति के के अवसर पर यहां पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता रहा है। रहिवासियों को सबसे पहले इस महामारी से बचाना ही उनकी प्राथमिकता है। हालांकि श्रद्धालु मायूस जरूर होंगे, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। निश्चित रूप से मेला को सजाने वाले दुकानदार भी निराश होंगे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करना हम सब की जिम्मेवारी है। इसलिए इस वर्ष मकर संक्रांति के समय मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। चूकि पूजा करना परंपरा रही है। उस परंपरा को निभाते हुए सादगीपूर्ण तरीके से रहिवासियों से अपील है कि कोविड-19 का पालन करते हुए पूजा करें। मौके पर सुखदेव साव, पंकज कुमार, दयाल प्रजापति, तामेश्वर प्रजापति, धनेश्वर प्रसाद, भीम महतो, परमानंद प्रजापति, रामकुमार आदि मौजूद थे।
377 total views, 1 views today