प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के गाँधी चौक करगली में एटक द्वारा कल मोदी सरकार द्वारा पेश बजट को जनविरोधी बताते हुए 2 फरवरी को बजट की प्रतियां जलाई गई।
इस अवसर पर एटक के महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि यह बजट सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचने की गति तेज करेगा। बड़े पूजीपतियों को टैक्स में छूट दी गई और मध्यम वर्ग तथा मजदूर वर्ग को कोई राहत नहीं दी गई। सीपीआई के वरीय नेता सीएस झा ने कहा कि मोदी सरकार बिल्कुल निरंकुश हो गई है।
देश की सारी सम्पत्तियों को बेचकर खोखला कर दिया। केंद्रीय बजट की दिशा यही है। झामुमो के वरीय नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि बजट में देशभर के किसानों-मजदूरों और महंगाई से त्रस्त आम जनता को कोई राहत नहीं दी गई। मोदी सरकार की दो करोड़ का नौकरी अब सोलह लाख में आकर अटक गई है।
391 total views, 2 views today