एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। लोहरदगा जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) (डीसी) दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में 20 नवंबर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में बीते 22 अक्टूबर को हुई पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त टोप्पो ने कहा कि अक्टूबर माह में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, घायल मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट दें। मृतकों के मामलों में पुलिस विभाग त्वरित मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करे, जिससे मृतक के परिजन को तत्काल मुआवजा की राशि मिल सके।
पुलिस विभाग को कोविड-19 संक्रमण की संभावना को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार हेलमेट एवं मास्क, ओवर स्पीडिग, नशे की हालत में वाहन चालन की जांच कर प्रतिवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सड़क हादसों में मृतकों के कुल 45 मामलों में से जिला परिवहन कार्यालय और आपदा प्रबंधन कार्यालय में भेजे गए कुल 20 मामलों में देय भुगतान और बाकी बचे 25 मामलों जिसमें चार लंबित हैं, को छोड़ बाकी 21 मामलों को भी निष्पादित कर सभी मामलों में एक सप्ताह के भीतर अंचलों से अभिलेख प्राप्त कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता को कुडू से पूर्व पेड़ के झुकी डालियों की छंटाई कराए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही एनएच में गड्ढों को भरे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पथ प्रमंडल लोहरदगा को किस्को-रिचुघुटा पथ का निर्माण कार्य त्वरित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा विभिन्न पेट्रोल पंपों पर गुड सैमरिटन को मिलने वाली राशि, वाहन चलाते समय नियमिम रूप से हेलमेट व मास्क पहनने, कोविड टीका का दोनों डोज लेने संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए एक डिसप्ले बोर्ड लगाने को कहा गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी लोहरदगा को वाहनों द्वारा गुड्स ओवरलोडिग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, निर्धारित स्पीड से अधिक गति में वाहन चलाने से संबंधित जांच अभियान नियमित रूप से चलाए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उत्पाद अधीक्षक को जिले में अवैध रूप से देशी शराब बनाने के कार्य के विरुद्ध नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने और ऐसे कार्य में लिप्त महिलाओं को जेएसएलपीएस के सहयोग से मुख्यमंत्री फूलो-झानो योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया, जिससे ऐसी महिलाओं को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
बैठक में हिडाल्को इंडस्ट्रीज को अपने उन सभी वाहनों का बकाया टैक्स का भुगतान कराए जाने का निर्देश दिया गया, जिन वाहनों का भुगतान अब तक अप्राप्त है।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, मोटरयान निरीक्षक, समाजसेवी संजय बर्मन, एनएच के अभियंता, पथ प्रमंडल लोहरदगा के अभियंता, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today