उपायुक्त ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर बेड की संख्या व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath Bhajantri) ने 24 अप्रैल को ललिता हॉस्पिटल का निरीक्षण कर कोविड संक्रमित मरीजों की सुविधा हेतु की गई विभिन्न तैयारियों व व्यस्थाओं का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने आवश्यकतानुसार अस्पताल के ऊपरी तल पर अभी से बेड बढ़ाने की व्यस्थाओं को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही नए व पुराने सदर अस्पताल से रेफर किये गए क्रिटिकल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोविड संक्रमित व्यक्ति को यहाँ ईलाज हेतु भर्ती किया जा रहा हैं, ताकि आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल में पहले से मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जरूरत की सभी व्यवस्थाओं को यहाँ दुरुस्त किया गया हैं। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु यहाँ प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी हैं। वही मरीजों के इलाज हेतु 50 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के अलावा आईसीयू की सुविधा, आइसोलेशन वार्ड, आइसीयू मॉनिटर, वेंटिलेटर की सुविधा वर्तमान समय में अस्पताल में दुरुस्त की गई हैं।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने सिविल सर्जन एवं वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध, संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था आदि को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखें, ताकि यहाँ मौजूद संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अविलम्ब आइसोलेशन सेंटर और कोरेंटीन वार्ड की संख्या बढ़ायी जा सके। उन्होंने अस्पताल के निदेशक शंभू शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि जिलावासियों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मानव सेवा की मिशाल कायम की है। ऐसे में समृद्ध लोगों से आग्रह होगा कि आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस विपदा का मिलजुल कर मुकाबला किया जा सके। वही वेंटिलेटर को ऑपरेट करने हेतु टेक्नीशियन को भी जल्द माँ ललिता अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार महथा, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, डॉ विभु, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
485 total views, 1 views today