राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करे सुनिश्चित-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 18 मई को देवघर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर चल रहे मतगणना कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के अलावा देवघर, देवीपुर एवं मोहनपुर प्रखंड के चल रहे मतगणना कार्यों की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गर्मी को देखते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं के अलावा मेडिकल व्यवस्था को 24×7 एक्टिव मोड में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने चल रहे मतगणना को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने मतगणना स्थल पर बनाये गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं से अवगत हुए।
निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त (Deputy Commissioner) के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार मेहता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व कोषांग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today