संस्थानों को सत्यापित कर अविलंब समर्पित करें प्रतिवेदन-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 14 मार्च को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित संस्थाओं के भौतिक सत्यापन को लेकर जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स से विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद समर्पित प्रतिवेदन पर चर्चा की। जिस पर कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग, आइटीआई एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कुल 70 संस्थाओं ने निबंधन के लिए आवेदन किया है।
जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 20 संस्थाओं का भौतिक सत्यापन विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया है, लेकिन अभी कई संस्थाओं का भौतिक सत्यापन कार्य शेष है।
उपायुक्त चौधरी ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, आइटीआइ के नोडल पदाधिकारी आदि को विभाग से संबंधित सभी संस्थाओं का भौतिक सत्यापन दो दिनों में पूरा कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में पदाधिकारियों ने बताया कि कई संस्थाओं में बच्चें नहीं मिले। कुछ संस्थानों में शिक्षक गण भी पोर्टल पर उपलब्ध कराएं गए आंकड़ों के अनुरूप नहीं दिखे। उपायुक्त ने दो दिनों में पुनः वैसे संस्थाओं का निरीक्षण कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा, ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि भौतिक सत्यापन के उपरांत ही कमेटी संस्थाओं को छात्रवृति के लिए स्वीकृत करेगी। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित जानकारी भविष्य में अगर गलत मिलती है, तो उसके लिए संबंधित पदाधिकारी ही जिम्मेवार होंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को गंभिरता से निरीक्षण की बात कहीं।
उल्लेखनीय हो कि, छात्रवृति की योजना से अपने-अपने संस्थान के बच्चों को लाभांवित करने के लिए शिक्षा से संबंधित 36, आइटीआई से संबंधित 26 एवं स्वास्थ्य से संबंधित 8 संस्थाओं ने निबंधन के लिए आवेदन किया है।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ एस एम जफरूल्ला, जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत कल्याण विभाग कर्मी आदि उपस्थित थे।
105 total views, 1 views today