रोजाना तीन हजार लोगों का कोविड टीकाकरण करे सुनिश्चित-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 5 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी दस प्रखंडो में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रखंड, पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा पूर्व की बैठक में दिए निर्देशों के अनुपालन और धीमी गति से चल रहे वैक्सीनेशन कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजना प्रत्येक प्रखंडो में कम से कम तीन हजार की संख्या में टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होंने 30 नवंबर तक जिले के शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीका का फर्स्ट डोज दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश वरीय अधिकारियों व सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी को दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से संबंधित सभी अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ प्रत्येक पंचायतों में संध्या चौपाल, हाट बाजारों में कैम्प और बाइक टीम को सक्रिय करते हुए टोला-टोला में टीकाकरण अभियान के तहत इसका उपयोग करें, ताकि बेहतर मोबिलिटी के साथ डोर टू डोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सम्पन कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल प्रतिदिन निर्धारित संख्या में टीकाकरण संभव हो पाएगा, बल्कि उन दुर्गम क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन संभव हो पाएगी जहां सामान्य पहुंच संभव न हो।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंडो में वैक्सीनेशन संख्या को बढ़ाने के लिए बेहतर रणनीति के साथ टीकाकरण को लेकर लगातार क्षेत्र भर्मण कर लोगों को जागरूक करते रहें, ताकि 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने आने वाले दिनों में टीका एक्सप्रेस व टोला-टोला में टीकाकरण कैंप आयोजित करने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अभियान पर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना के अलावा वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि अंतिम योग्य व्यक्ति तक टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
सुरक्षित गांव, हमर गांव के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण कार्य की लगातार निगरानी करते रहने का निर्देश दिया, ताकि जिले के सभी 194 पंचायत में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर एवं मधुपुर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today