एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। सरकार (Government) के कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा ने एएस कॉलेज देवघर स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास, गवर्नमेंट बीएड कॉलेज कैम्पस (Government B.Ed) स्थित डॉ अम्बेडकर कल्याण छात्रावास, देवघर कॉलेज स्थित अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजातीय, अल्पसंख्यक छात्रावास तथा राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय +2 विद्यालय मधुपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव झा ने सभी छात्रवास के कमरों, किचन तथा शौचालय का अवलोकन किया। वहां रह रहे छात्रों से उनकी परेशानियों को जाना। इस दौरान छात्रों ने अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया।
छात्रों ने बताया कि छात्रवास के मरम्मती का कार्य कुछ दिन पूर्व ही किया गया है, लेकिन कार्य अच्छे तरीके से नहीं होने के कारण हम सभी को अब भी कठिनाई हो रही है। कमरों में आवश्यकता से कम पंखा होने के कारण पढ़ाई करने में कठिनाई होती है।
अपर सचिव अजय नाथ झा ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि डीडब्ल्यूओ (DWO) संबंधित अभियंता के साथ सभी छात्रावास का निरीक्षण कर निर्माण से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का कार्य करें।
बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाय। यदि किसी प्रकार का कार्य कराने की आवश्यकता है, तो इस संबंध में जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजने का कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने स्तर से विभिन्न कार्यों हेतु यथा साफ-सफाई, बागवानी, गार्डनिंग हेतु समिति बनाएं। इससे सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे एवं छात्रवास में बेहतर माहौल बनेगा जिसका सकारात्मक असर आपके पठन पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि इससे आपका व्यक्तित्व भी प्रखर होगा।उन्होंने कहा कि अपने कमरे के साथ साथ छात्रावास के आसपास भी स्वच्छ रखना आपकी भी जिम्मेदारी है। ऐसा कार्य करें कि आने वाले आपके जूनियर छात्र आपको अपना आदर्श माने।
ज्ञात हो कि, देवघर जिले (Deoghar district) में कल्याण विभाग के कुल 27 छात्रवास हैं। वर्ष 2020-21 में 10 छात्रवासों में मरम्मती/जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। मधुपुर महाविद्यालय स्थित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास में किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं होने के कारण अपर सचिव झा ने असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
228 total views, 3 views today