प्रेसवार्ता में मीडिया संस्थानों के सहयोग को लेकर उपायुक्त ने आभार प्रकट किया
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड) (Jharkhand)। देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को समाहरणालय सभागार में मासिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कोरोना काल में बेहतर कार्य और लोगों को जागरूक करने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को लेकर उपस्थित सभी मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान मे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को नजरअंदाज करना हम सभी के लिए खतरे की चेतावनी है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि फेस कवर या मास्क के उपयोग के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। साथ
हीं खुद को जागरूक करते हुए दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत हम सभी को है।
प्रेसवार्ता के दौरान बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना करने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं हेतु बाबा मंदिर का पट खोला गया है। ऑनलाइन इंट्री पास के माध्यम से प्रतिदिन श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर रहेे हैं। इसके तहत माह सितम्बर, 2020 में 5919 श्रद्धालुओं द्वारा ई-पास की बुकिंग की गयी। जिसमें अस्वीकृत ई-पास की संख्या 981 एवं दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3772 है। ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था पूर्ववत् जारी रहेगी एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मंदिर परिसर में पुजारियों/श्रद्धालुओं के लिए फेस कवर/फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओं के बीच 6 फीट की न्यूनतम दूरी अनिवार्य रूप से लागू रहेगी। इसके अलावा मंदिर के आस-पास के दुकानों के द्वारा राज्य सरकार के एसओपी (हैंड सैनिटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर/फेस मास्क, उपभोक्ताओं की सूची संधारित करने आदि) का पालन करना अनिवार्य रहेगा। उपायुक्त द्वारा आगामी दुर्गापूजा के संदर्भ में चर्चा कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में दुर्गापूजा का आयोजन मंदिरों, घरों के अलावे छोटे स्तर पर तैयार किये गये पंडालों में किया जा सकता है। किसी तरह की कोई भीड़ नहीं होगी, सिर्फ पूजा होगी। इसके अलावा पंडालों को ऐसा बनाया जाना है, जिसमें बाहर से कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से मूर्ति को स्पर्श न कर सके। पूजा पंडालों में किसी तरह की लाईटिंग व सजावट करने पर भी पाबंदी रहेगी। किसी तरह के थीम पर कोई पंडाल या मंडप तोरण द्वार या स्वागत गेट का निर्माण नहीं किया जायेगा। पूजा पंडाल में मूर्ति का आकार 4 फीट से कम होनी चाहिए। इसके अलावा जहां मूर्ति रहेगी सिर्फ वह क्षेत्र ढका हुआ रहेगा एवं शेष क्षेत्र खुला रहेगा। साथ हीं पूजा पंडाल में एक समय में पूजारी सहित अधिकतम 7 व्यक्ति हीं रह सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों में किसी तरह का ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा। न हीं किसी प्रकार का मेला या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा विसर्जन जुलूस नहीं निकाले जायेंगे, बल्कि जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये स्थान पर हीं सादगी के साथ विसर्जन करना होगा। किसी तरह का प्रसाद या भोग का वितरण भी नहीं किया जायेगा। साथ हीं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के लिए फेस मास्क पहनना एवं 6 फीट की न्यूनतम दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों व कोरोना संक्रमित मरीजों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि देवघर जिला अन्तर्गत अभी तक कुल 116308 सैम्पल संग्रहित किये गये हैं। इनमें से कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों की कुल संख्या 2658 है। वहीं कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 2499 एवं कोरोना संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 19 है। इसके अलावा वर्तमान में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 136 है। उपायुक्त द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा किये गये उपलब्धियों के संबंध में कहा कि देवघर जिला अन्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना से आच्छादित लाभुकों की कुल संख्या 37961, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना 80 वर्ष या उससे उपर से आच्छादित लाभुकों की कुल संख्या 2152, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अन्तर्गत लाभुकों की कुल संख्या 9376, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना अन्तर्गत लाभुकों की कुल संख्या 1595, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों की कुल संख्या 14263, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना अन्तर्गत लाभुकों की कुल संख्या 10733, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना अन्तर्गत लाभुकों की कुल संख्या 809, मुख्यमंत्री एचआईवी/एड्स पेंशन योजना के तहत लाभुकों की कुल संख्या 50 एवं स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन पेंशन योजना के तहत लाभुकों की कुल संख्या 13293 है। इस प्रकार देवघर जिला अन्तर्गत कुल 90232 लाभुकों को प्रतिमाह 1000 रूपये पेंशन प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त द्वारा परिवहन विभाग के कार्यों व उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी गयी जिसमें राजस्व माह सितम्बर 2020 का लक्ष्य-416.67 लाख रूपये के विरूद्ध 2,43,48,796.00 रूपये वसूली की गयी। इसके अलावा नीलाम पत्रवाद- कुल 14 वाहन स्वामियों को धारा-7 का नोटिस निर्गत किया गया है। कर अपवंचना वाले कुल 253 वाहनों से कुल 36,97,041.00 रूपये वसूली की गयी एवं नीलाम पत्रवाद से कुल 7,55,361.00 रूपये वसूली की गयी है। साथ हीं महाप्रबंधक, एसपी माईन्स क्षेत्र, ईसीएल चितरा को कुल 4,48,81,658.00 रूपये बकाया पथकर राशि का डिमांड नोटिस भेजा गया है। सभी 39 प्रदूषण जाँच केन्द्रों को वाहन 4.0 में ऑनबोर्ड किया गया है। वहीं सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं के आंकड़ों में विगत वर्ष की तुलना में कमी दर्ज की गयी।
प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त सिंह ने आपूर्ति विभाग के कार्यों के संबंध में बताया कि देवघर जिला अंतर्गत कुल 2,12,212 पीएचएच (Priority House Holds) परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से कुल 11,19,376 सदस्यों/व्यक्तियों को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1रू० प्रति किलो की दर से प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कुल 2,12,212 पूर्विक्ता प्राप्त परिवार को राशन कार्ड के माध्यम से कुल 11,19,376 सदस्यों/व्यक्तियों को प्रति सदस्य 5 केजी अनाज निःशुल्क प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा देवघर जिला अंतर्गत कुल 15,375 अन्त्योदय परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से कुल 69,096 सदस्यों को प्रति राशन कार्ड 3केजी अनाज 1रू० प्रति किलो की दर से प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कुल 15,375 अन्त्योदय परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से कुल 69,096 सदस्यों को प्रति सदस्य 5केजी अनाज निःशुल्क प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है। देवघर जिला अंतर्गत कुल 692 आदिम जनजाति पहाड़िया परिवारों को 35केजी अनाज प्रति माह डाकिया योजना के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। देवघर जिला में कुल 14 दाल-भात केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री कैंटिन योजना के तहत प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा जानकारी दी गयी कि झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन प्राप्ति की तिथि 30 सितंबर से विस्तारित कर 15 अक्टूबर की गई है तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सम्बद्ध सभी राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का आधार सीडिंग शत प्रतिशत किया जाना है। राज्य में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू है। इसके तहत सभी राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग/प्रविष्टि राशन कार्ड में होना अत्यावश्यक है। विभागीय पोर्टल प्राप्त आकड़ो के अनुसार जिले में वर्तमान में 58578 राशनकार्डधारी सदस्यों का आधार सीडिंग लंबित है। ऐसे में राशन कार्डधारी सदस्यों का आधार कार्ड पंजीकरण/निर्माण सुनिश्चित करने हेतु जिले के देवघर नगर निगम, देवघर/मोहनपुर प्रखंड एवं देवीपुर क्षेत्र के लाभुकों के लिए आधार पंजीकरण/निर्माण हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
मनरेगा योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रति पंचायत 200 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराये जाने के निर्देश के आलोक में प्रति पंचायत औसतन 184 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिये प्रति ग्राम कम से कम 5-7 योजनाओं को कार्यशील रखने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है। वर्तमान वित्तीय बर्ष 2020-21 में स्वीकृत 11141 योजना सहित कुल 32114 योजनाऐं निर्माणाधीन/कार्यशील है। रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु श्रम प्रधान योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए लगभग 78 प्रतिशत राशि मजदूरी पर व्यय किया जा रहा है एवं एक तिहाई महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के मापदण्ड के विरूद्ध देवघर जिलान्तर्गत मनरेगा के तहत महिलाओं की भागीदारी एक तिहाई से ज्यादा (33.60 प्रतिशत) है। इसके अलावा मनरेगा के तहत वित्तीय बर्ष 2020-21 में अब तक कुल 25.49 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है एवं इसके माध्यम से 108613 जाॅब कार्डधारी परिवार को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी साकेत कुमार, पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एसएमपीओ सुधा राज, जनसम्पर्क कर्मी निर्भय शंकर ओझा व् संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today