संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। पटना डेयरी के अध्यक्ष पद पर इस बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जिसमें पूर्व से अध्यक्ष रहे संजय कुमार ही निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिन्हें वरिष्ठ किसान नेता ने बधाई दी है। साथ में निर्वाचित अध्यक्ष से किसानों के हित में मांग की गई है कि डेयरी से जुड़े किसानों को अब प्रति लीटर दूध पर पांच रुपए इंसेंटिव दिया जाए।
इसके पीछे तर्क दिया गया है कि कोरोना काल में देश में लॉकडाउन के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। इस मांग के पूरा होने पर डेयरी के किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। मालूम हो कि डेयरी के अध्यक्ष पद पर संजय कुमार दूसरी बार काबिज हुए हैं। साथ ही वे निर्विरोध निर्वाचित भी हुए हैं।
ऐसे में दुग्ध उत्पादकों का उत्साह बढ़ाने की जरूरत है। इसलिए प्रति पांच लीटर एनसेंटिव मिलने से जहां एक ओर किसानों तक आर्थिक सहायता पहुंचेगी, वहीं दुसरी तरफ दुग्ध उत्पादक किसानों का उत्साह भी बढ़ेगा।
उक्त बातें वरिष्ठ किसान नेता सह पूर्व विधायक प्रत्याशी श्यामनारायण ठाकुर ने वैशाली जिला के हद में जगदीशपुर ग्राम निवासी ने तब कहा जब वे 8 मई को पटना डेयरी के चुनाव संपन्न होने के बाद दोबारा निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार को बधाई दे रहे थे।
मालूम हो कि अध्यक्ष पद पर दोबारा काबिज होने के बाद अध्यक्ष संजय कुमार ने पूर्व विधायक प्रत्याशी सह वरिष्ठ किसान नेता ठाकुर से आशीर्वाद ले रहे थे। इसी क्रम में कुछ बात चीत भी हुई और इनके तरफ से शुभकामनाएं भी दी गई।
350 total views, 2 views today