प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih police station) के हद में तांतरी दक्षिणी पंचायत के टोला गुडवा घुटू (परसाडीह) के रहने वाला 26 वर्षीय युवक राजेश कुमार हेंब्रम की मौत सर्प दंश से हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हेंब्रम बीते 19 सितंबर की रात भोजन के उपरांत बालीडीह क्षेत्र के धदकीडीह मुहल्ले में अपने किराए के मकान में सोया था, कि अचानक एक विषैले सांप ने उसके गर्दन में दंश मार दिया।
मृतक का बड़ा भाई जगदीश हेंब्रम ने बताया कि रात को ही उसे जैनामोड़ स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे वहां से सदर अस्पताल चास (बोकारो) भेजा गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद 20 सितंबर को झामुमो के बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, डॉ रतन लाल, प्रेम हांसदा, रविंद्र हंसदा, ललन सोनी, अजय किस्कू, अशोक टुडू, प्रदीप सोरेन, अनिल हेंब्रम आदि मृतक के आवास पहुंचकर मृतक के असमयिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया।
363 total views, 1 views today