संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर सदर थाने की पुलिस को बाकरपुर गांव में एक शव होने की जानकारी के बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। परिजन आशिक कुमार ने आरोप लगाया है कि दहेज प्रताड़ना के तहत उसे मारकर फेंक दिया गया है। हालांकि घटना के बाद उसकी जांच और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतका चांदनी कुमारी बिदुपुर थाना के हद में मजलिश्पुर की रहने वाली थी। जिसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हाजीपुर सदर थाने के बाकरपुर निवासी राहुल कुमार से हुई थी।
जैसे ही स्थानीय रहिवासियों को केदार चौक बाकरपुर के समीप एक स्थान पर विवाहिता के शव होने की जानकारी मिली, क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते देखते घटनास्थल के समीप भीड़ जुटने लगी। सूचना पाकर पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मालूम हो कि शव मिलने की यह घटना जिले के लिए कोई पहली घटना नहीं है। कितनी घटनाएं पहले भी घटित हो चुकी है।
515 total views, 1 views today