प्रहरी संवाददाता मुंबई। दशहरा के पावन अवसर पर विरार पूर्व भालचंद्र नगर के नवशक्ति अपार्टमेंट में माता रानी की भव्य पूजा अर्चना की गई। दस दिनों तक चले मां दुर्गा की पूजा के दौरान हर रोज डांडिया प्रेमियों ने जमकर गरवा रास का मजा लिया। पिछले दो वर्षों से लॉक डाउन के दौरान लगी पाबंदी का कसर इस वर्ष पूरे किए।
मिली जानकारी के अनुसार नवशक्ति अपार्टमेंट के अध्यक्ष निलेश पंदिरकर (Nilesh Pandirkar, President, Navshakti Apartments) सचिव योगेश पाटील, खजांची ललित झा और प्रमोद दास के सहयोग से विसर्जन के दिन महाभण्डार का भी आयोजन किया गया।
महाभण्डार में अपार्टमेंट के सदस्यों के अलावा पास पड़ोस के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। यहां की पूजा में विशेष बात यह थी कि अपार्टमेंट के सदस्यों की सहमति से मूर्ति (प्रतिमा) लेने के बजाय मां दुर्गा की बड़ी तसवीर लगाई गई थी।
199 total views, 1 views today