विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के बंधुआ मजदूरों के जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। मामले पर अंचल कार्यालय जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार चतरो चट्टी पंचायत के चिपरी गांव में अगरिया जाति के 26 लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कर वर्ष 1986 में खाता नंबर 2 प्लॉट नंबर 1861 में प्रत्येक को 50-50 डिसमिल जमीन दिया गया था। कुल रकबा 10 एकड़ 80 डिसमिल की है।
इसकी जानकारी गोमिया अंचल कार्यालय में आये अगरिया जाति के महिला एवं पुरुषों ने 28 फरवरी को दिया। ग्रामीण रहिवासियो ने कहा कि इस जमीन पर वे अपना जीविकोपार्जन के लिए खेती-बाड़ी करते हैं। इसी जमीन के आधार पर उन्हें लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का लाभ मिलता रहा है।
आवंटित जमीन का रशीद एवं पर्चा भी उनके पास है। इसे लेकर गोमियां अंचल कार्यालय के सीओ संदीप अनुराग टोपनो से अगरिया जाति के बंधुआ मजदूरों ने अपनी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है।
इस संबंध में सीओ (CO) संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि सरकार द्वारा बंधुआ मजदूरों को जमीन उपलब्ध कराई गई थी। कुछ कथित लोगों द्वारा उक्त जमीन को कब्जा करने का नियत रखा जा रहा है।
इस संबंध में तत्काल कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दे दिया गया है। उक्त जमीन पर चल रहे कार्य को रोकने के लिए तत्काल नोटिस जारी किया जा रहा है, ताकि बंधुआ मजदूरों को उनके हक और अधिकार से वंचित ना होना पड़े।
357 total views, 1 views today