एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड महामारी के कारण लंबे अंतराल से स्थगित सीसीएल द्वारा आयोजित होने वाले निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की बैठक 2 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के आफिसर क्लब (Officer Club) में आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डाॅ लम्बोदर महतो तथा विशिष्ट अतिथि बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक महेन्द्र कुमार पंजाबी तथा संचालन सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने किया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 मे सीसीएल द्वारा समाजीक दायित्व योजना के तहत किए गए कार्यो, लागत अनुमानित राशि का लेखा जोखा सीसीएल अधिकारी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व एसीसी सदस्यो से सुझाव लिया गया तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपने अपने पंचायत के विकास कार्यो की सूचि एकत्र की गई।
कार्यक्रम के आरंभ में ही उपस्थित अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया कि जहां भी आप विकास कार्य करवाना चाहते हैं उस भूमि पर कोई विवाद ना हो। बैठक में लगभग 30 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सीएसआर मद से किए कार्यो से संतुष्ट नही दिखे और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये। प्रतिनिधियों ने प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट को महज कागजी बताया। आरोप लगाया कि क्षेत्र में कही भी विकास कार्य नही दिखता है। एसीसी सदस्यो ने भी पंचायत प्रतिनिधियों की बातों पर सहमति जताई तथा अनेको सुझाव दिए।
कहा गया कि जिस पंचायत क्षेत्र में भी सीएसआर फंड से होने वाले कार्यो की जानकारी दिया जाये तथा कार्यो के निरीक्षण के लिए एसीसी सदस्यो को नियुक्त किया जाये। बैठक में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, विवाह भवन आदि निर्माण पर बल दिया गया। बैठक लगभग पांच वर्ष बाद आयोजित किया गया। बैठक में विस्थापित समस्या को भी सिद्दत से उठाया गया। बैठक के दौरान कई नये विकास कार्य का सुझाव दिया गया। जिसमे साई बाबा मंदिर आने जाने के लिए सड़क का निर्माण करवाने, छिलका पुल के समीप स्थित श्मशानघाट का विस्तार व सुंदरीकरण का भी मामला उठाया गया। बैठक में आधे अधुरे विकास कार्य में सीसीएल द्वारा लगाए गए राशि खर्च करने की निंदा की गई। बैठक में कहा गया कि जितने भी विकास कार्य होगे सभी कार्यो की विस्तृत जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दिये जाए। बैठक में उपरोक्त के अलावा भरत जी ठाकुर, रंजन कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार नंदी, गुरु प्रसाद मंडल, उमेश प्रसाद सिंह, महेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेस तिवारी, एसीसी सदस्य कामोद प्रसाद, शमशूल हक, पी के विश्वास, रामेश्वर साव, पी के जायसवाल, पंचायत प्रतिनिधियों में मुखिया तुलसी यादव, घनश्याम प्रसाद, इम्तियाज अंसारी, धनंजय सिंह,आशा देवी, मोती लाल महतो, बालेश्वर गोप, मथुरा प्रसाद यादव, नागेश्वर महतो, नरेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि अंजू देवी, गोपाल यादव, मनीराम मांझी, बंटी उरांव, चन्द्रदेव पासवान आदि के अलावे पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।
गोमियां विधायक डॉ महतो ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग कमांड क्षेत्र में ही हो। विकास कार्यो का चयन प्राथमिकता के आधार पर हो। विधायक महतो ने बांध पंचायत के केंदुआ टोला में बिजली की समस्या पर महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया आने वाले समय में आने वाले गर्मी के मद्देनजर बिजली पानी की व्यवस्था करे। कथारा क्षेत्र में स्थित दो पुलो पर लाइट की व्यवस्था किए जाए, बेरोजगार युवकों को आउटसोर्सिंग के कार्यो में प्राथमिकता दिया जाये। बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने अपने वक्तव में कहा कि सीएसआर फंड से हर पंचायत में प्रशिक्षण केन्द्र खोलने तथा पलायन रोकने की भी पहल करना चाहिए। उन्होंने बेरमो के विभिन्न कोयला खदानों में होने वाले आउटसोर्सिंग कार्यो में स्थानीय युवकों को प्रमुखता से रोजगार देने की वकालत की। जीएम एम के पंजाबी ने पंचायत प्रतिनिधियों के शिकयतो को स्वीकार करते हुए कहा कि आने वाले समय में इन शिकयतो को दुर किया जायेगा। कहा कि मुखियागण अपनी समस्या और शिकायत मेरे सामने लेकर आये समाधान अवश्य होगा। कहा कि अब हर वर्ष नियमित बैठक आयोजित करने का प्रयास जारी रहेगा।
305 total views, 1 views today