फुसरो व् कथारा मोड़ पंडालों से सटे सड़को पर वाहनों का लगा जाम
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में लगभग सौ विभिन्न स्थलों पर पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पुजनोत्सव किया जा रहा है। इन पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
कई जगह पूजा पंडालों से सटे सडकों पर जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी। जिसके कारण एक तो इस भीषण सड़क जाम से राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन (Police Administration) के छक्के छुट गये।
जानकारी के अनुसार महानवमी के अवसर पर 14 अक्टूबर की संध्या कथारा चार नंबर दुर्गा पंडाल जहां बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह तथा गोमियां विधायक डॉ लंबोदार महतो सहित सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी तथा कथारा वाशरी पीओ कानापर्थी मुरली बाबु ने पहुंचकर माता के प्रतिमा के शमक्ष नतमस्तक होकर क्षेत्र में अमन शांति के लिए प्रार्थना किया।
उक्त जानकारी देते हुए पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय, गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, वरीय भाजपा नेता मधुसूदन सिंह सहित दर्जनों गणमान्यों ने यहां पहुंचकर माता से आशीर्वचन लिया।
नवमी के अवसर पर कथारा मोड़ दुर्गा पंडाल में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सहित पूर्व जिला पार्षद व् मजदूर नेता मो.इसराफिल उर्फ बबनी, समाजसेवक मो.फारुक, इम्तियाज अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य पहुंचकर श्रद्धा भक्ति के साथ देवी स्वरुप माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
महानवमी पूजा को लेकर यहां लगभग दो किलोमीटर वाहनों की लंबी जाम से राहगीर खासे परेशान रहे। यही हाल ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सुभाषनगर, जवाहर नगर, न्यू भागलपुर स्कूल के समीप फुसरो आदि पूजा पंडालों के सामने की सड़कों के दोनों ओर देखा गया।
जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। हालांकि तमाम पूजा पंडालों के आसपास के मार्गो पर पुलिस के खास इंतजाम किया गया था। बावजूद इसके भीड़ संभाले नहीं संभल पा रहा था।
206 total views, 1 views today