ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में 4 अगस्त को एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की गई। जिसमें बेरमो अनुमंडल के हद में कार्यरत सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झा ने बताया कि मासिक अपराध गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अपराध समीक्षा, विधि व्यवस्था अपराध और अपराध पर अंकुश लगाने, नक्सल और थाना के सामान्य कार्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के कांडों के मामलों के निष्पादन पर चर्चा हुई।
पिछले माह में निष्पादन काफी अच्छी हुई है। आगे भी जितने जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन हो इसके लिए निर्देश दिया गया। अपराधियों के संबंध में निर्देश दिया कि जो अपराधी हैं उन्हें चिन्हित करके उनके विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए। इसके आलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। जिसमें वित्तीय विषयों पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बेरमो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, गजेन्द्र पांडेय, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, पूनम कुजुर, गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा, आर डी सिंह, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव, कथारा ओपी प्रभारी बबूआनंद भगत आदि उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today