नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा, अधिकारियों एवं अपराधियों पर इकबाल खत्म-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मुक्तापुर डबल मर्डर कांड के खिलाफ हत्यारे की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रूपये मुआवजा देने, बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 22 दिसंबर को विरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला दहन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता शहर के माल गोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय पर ईकट्ठा होकर हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाकर बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए मार्च स्टेशन चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि बीते 21 दिसंबर को मुक्तापुर में गुदरी बाजार रहिवासी विजय गुप्ता एवं उजियारपुर के रामकृष्णपुर डढ़िया असाधर रहिवासी दिव्यांग टोटो चालक गणेश सहनी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ताजपुर के रामापुर महेशपुर में दो को गोली लगी। जिले में लगातार हत्या- अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार के संरक्षण में अपराधी-माफिया-दलाल-विचौलया का मनोबल बढ़ गया है। अधिकारी- पुलिस आम आदमी के बनिस्पत थाने पर, अंचल में अपराधियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर हत्या- अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नीतीश सरकार की अधिकारियों तथा अधिकारियों का अपराधियों पर कोई लगाम नहीं लग रहा है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला सचिव उमेश कुमार ने डबल मर्डर कांड के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रूपये मुआवजा देने, बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग की। अंत में बढ़ते हत्या-अपराध रोकने में विफल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंक कर विरोध किया गया।
मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, जयंत कुमार, ललन कुमार, प्रमिला राय, रंजीत राम, डॉ खुर्शीद खैर, वीरेंद्र शर्मा, संजीत पासवान, शिव कुमारी देवी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ सुरेंद्र सुमन, अमलेंदू कुमार, दशरथ राम, रामबली राय, सुनील कुमार राय, आरती कुमारी समेत अन्य दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today