प्रहरी संवाददाता/बोकारो। माकपा बोकारो जिला कमेटी की एक बैठक 10 मार्च को कॉमरेड श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता मे जिला के हद में जारंगडीह मे आयकज किया गया। बैठक में मुख्य रूप से माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बोकारो जिला प्रभारी कॉ रामचंद्र ठाकुर उपस्थित थे।
बैठक में माकपा के बोकारो जिला सचिव कॉ भागीरथ शर्मा ने पिछले कामों की विस्तृत रिपोर्ट पेश किया, जिसे उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से पास किया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार न केवल मजदूरों, किसानों के अधिकारों पर हमला कर रही है, बल्कि देश के जनतंत्र और संविधान पर भी हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में किसान मजदूर रैली होने जा रही है।
हमारी पार्टी ने दिल्ली में होने वाली उक्त मजदूर किसान रैली का समर्थन किया है। हमने देश के किसानों और मजदूरों से अपील किया है कि लाखों की संख्या में उस रैली में भाग लें।
जिला सचिव कॉ भागीरथ शर्मा ने कहा कि त्रिपुरा में हुए चुनाव के बाद भाजपा द्वारा पूरे त्रिपुरा में आगजनी व गुंडागर्दी की जा रही है। हमारी पार्टी इसके विरोध में पूरे जिले में विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बोकारो जिले के अंदर जिले की जन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में एक एक गांव तक जाएगी।
बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रदीप कुमार विश्वास, शकूर अंसारी, कुमार सत्येंद्र, आर के गोराई, विजय भोई, राकेश कुमार, मनोज पासवान, सुमित्रा देवी, रेनू दास, जटाधारी सिंह आदि उपस्थित थे।
135 total views, 1 views today