विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के साड़म स्थित भाकपा माले एवं ऐपवा जिला कमेटी ने पेंशन धारियों के रुके पेंशन देने की मांग को लेकर 21 जनवरी को जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव (Surendra prasad yadav) तथा ऐपवा नेत्री शोभा देवी कर रहे थे।
मौके पर ऐपवा बोकारो जिला अध्यक्ष शोभा देवी एवं माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने झारखंड सरकार से विधवा एवं वृद्धा पेंशन धारियों का 2 महीने से रुके हुए पेंशन की राशि का भुगतान करने को लेकर पत्र लिखा एवं पत्र के माध्यम से ऐपवा के जिलाध्यक्ष एवं माले प्रखंड सचिव ने कहा कि विगत 2 महीने से पेंशन की राशि भुगतान नहीं होने के कारण बुजुर्ग काफी परेशान हो चुके हैं। उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पेंशन धारी बैंक का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुके हैं और अपनी बेबसी के आगे मजबूर हैं। अगर पेंशन का भुगतान अति शीघ्र नहीं हुआ तो गोमियां प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन की जाएगी।
362 total views, 1 views today