गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार (BJP Government) के सत्ता में आठ वर्ष पूरे होने पर देश मे बढ रही महँगाई और बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध में वैशाली जिला (Vaishali district) के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश रंजन के नेतृत्व में समाहरणालय परिषर हजीपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने वैशाली डीएम (Vaishali DM) को ज्ञापन सौंपा।
मोदी सरकार और अच्छे दिन के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्तायों ने खूब नारेवाजी की। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी कार्यकर्तायों ने मुकेश रंजन के नेतृत्व में प्रवीण कुमार झा, ममिता राय, संजीव कुमार, श्याम नाथ सुमन, मेघनाथ सहनी, धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार सोनी, आदि।
उमानाथ पांडेय और रामकृष्ण सिंह का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान मंत्री से देश मे बढ़ती महंगाई पर काबू पाने और बेरोजगारी दूर करने के लिये सरकार के सभी विभागों में रिक्त पद पर भर्ती शुरू करने के लिये कदम उठाने का मांग से संबंधित पत्र जिला पधाधिकारी वैशाली को सौंपा।
714 total views, 1 views today