प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 11 मार्च को विद्यालय के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस शोक सभा में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुनील चंद्र झा ने सत्येंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान उनकी प्रमुख उपलब्धियों और उनकी विशिष्ट कार्यों से भैया बहनों और आचार्य परिवार को अवगत कराया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, सचिव अमित कुमार सिंह एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today