उल्लास के साथ किया गया यज्ञ प्रतिमाओं का विसर्जन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के दसवें दिन 21 मार्च को पूर्वाह्न हवन अनुष्ठान संपन्न किए जाने के बाद सांय काल यज्ञ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सायं काल श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, श्रीराम भक्त हनुमान, देवाधि देव शंकर, प्रथम पूज्य श्रीगणेश, गुरु वशिष्ठ आदि की प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय जलाशय में किया गया।
यज्ञ समापन के बाद स्थापित प्रतिमाएं उठाए जाने के वक्त यज्ञ स्थल के समीप स्थानीय दर्जनों महिलाएं भी जुटी हुई थीं। मानस समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा के अनुसार हवन, अनुष्ठान, यज्ञ के संस्थापक गौरबाबा द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमे सहयोगी राजेश चटर्जी, राजकुमार चटर्जी, शिवकुमार चटर्जी आदि शामिल थे।
इस दौरान नौ दिन तक पाठ में बैठी एवं गांव की कई बालाएं, महिलाएं, यज्ञ समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। सांयकाल को प्रतिमाओं को ट्रेक्टर में श्रद्धापूर्वक डालकर विभिन्न मुहल्ले व मंडपवारी चौक होते जलाशय तक ले जाया गया। समिति सदस्यों एवं युवकों की टोली उमंग के साथ अबीर गुलाल लगाते, नाचते हुए चल रहे थे।
मौके पर कांग्रेस के पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष मो. शब्बीर अंसारी, बेरमो विधायक के निजी सचिव अभय ठाकुर सहित समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास रजवार, स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, रहिवासी संतोष नायक, सुरेश सिंह, पवन विश्वकर्मा, बैजनाथ रविदास, बरूण मिश्रा, चंदन रविदास, नीतीश मिश्रा, सुरेश कमार, शंकर सिंह, कुंवर सिंह, आदि।
उत्तम रजवार, मिथिलेश सिंह, नरेश कमार, राजेंद्र सिंह, पवन नायक, भगवान दास सहित काफी संख्या में रहिवासी शामिल थे। मानस समिति की ओर से आयोजन की सफलता में सहयोग के लिए ग्रामीणों एवं अन्य प्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।
121 total views, 1 views today