दंडित लोक प्राधिकार से होगी जुर्माना की वसूली
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 11 दिसंबर को साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक की। बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दंडित लोक प्राधिकार से जुर्माना राशि की वसूली वेतन से करने का निर्देश दिया।
सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय में डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा की गई। मौके पर जिलाधिकारी समीर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सी डब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी से संबंधित वादों पर तत्परता से वांछित एसओएफ उच्च न्यायालय में दाखिल कर ओथ लेना सुनिश्चित करें। अनावश्यक विलम्ब के लिए संबंधित दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की उन्होंने चेतावनी दी।
बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दण्डित लोक प्राधिकार से फाइन की वसूली वेतन से करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। कब्रिस्थान की घेराबंदी के लिए लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फर्जी राशन कार्ड को रद्द करने एवं वास्तविक जरुरतमंद रहिवासियों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने का सख्त निर्देश दिया गया। इस कार्य के लिए मार्केटिंग ऑफिसर को युद्धस्तर पर कार्य के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मतदान सूची में एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को आहर्त्ता तिथि मानकर 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंदर को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
इस कार्य में सामाजिक कार्य करने वाले संगठनों से भी सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी समीर ने की। बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today