आम जन बूथ पर आएं, स्वयं दवा खाएं, दूसरों को भी प्रेरित करे-सिविल सर्जन

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन का हुआ आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) 2022 के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आगामी 7 से 12 मार्च तक चलाया जायेगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बोकारो जिले (Bokaro district) में कुल 2030 बूथ बनाया गया है।

सभी वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षण (Training all vaccinators) दिया जा चूका है। सभी प्रखंडों में दवा की आपूर्ति कर दी गई है। आम जन बूथ पर आएं, स्वयं दवा खाएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

उक्त बातें बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद (Bokaro district Sivil surgeon Dr Abhay Bhushan Prasad) ने कही। सिविल सर्जन 2 मार्च को अपने कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित किया गया है। इसे लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी हुई है। फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चूका है।

उन्होंने बताया कि कुल 24 लाख 17 हजार 440 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। दवा खिलाने के कार्य की निगरानी के लिए 484 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रेपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) गठित किया गया है। कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ रेनू भारती ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 7 मार्च से 12 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके तहत पहले दिन 7 मार्च को बूथ पर एवं शेष पांच दिन (8 से 12 मार्च तक) डोर-टू-डोर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

डब्ल्यूएचओ के कंस्लटेंट डॉ मनोज कुमार ने बताया कि फलेरिया का कीटाणु हमारे शरीर में कई वर्षों तक रहता है। इसका असर हमें 10-12 वर्षों के बाद होता है। इसलिए सभी के लिए इस दवा का सेवन जरूरी है। लगातार पांच वर्षों तक इसका सेवन करने से फलेरिया बीमारी से बचाव होता है।

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ एच के मिश्रा, डॉ एन पी सिंह, डॉ सेलिना, डॉ संजय कुमार सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला महामारी पदाधिकारी पवन श्रीवास्तव, डीपीएम प्रदीप कुमार सहित पीसीआई एवं केयर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 194 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *