विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित राजकीय कृत नेहरू उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा एसएलसी के नाम पर छात्रों से पचास रूपये की उगाही का मामला प्रकाश में आया है।प्रधानाध्यापिका ने छात्रों को राशि लौटा देने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के समीप स्थित राजकीय कृत नेहरू उच्च विद्यालय में छात्रों से पैसा लेने का मामला 17 मई को प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में कुल 135 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था, जिसमें 34 बच्चों का रिजल्ट ठीक नहीं रहा।
जो छात्र परीक्षा में सफल रहे उनके द्वारा शिकायत किया गया कि विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (एसएलसी) लेने के एवज में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उनसे पचास रूपये की राशि वसूल की जा रही है। बताया गया कि अब तक कुल 97 बच्चों से इस राशि की उगाही की गई है।
इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल तारामणि कच्छप से पूछे जाने पर कहा कि हां उन्होंने 97 बच्चों से पैसा लिया है, किंतु बच्चों को बुलाकर ली गयी राशि वापस कर दिया जाएगा।
इस संबंध में गोमियां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से पूछे जाने पर कहा कि पैसा लेना गलत है। इसके लिए उन्होंने जांच करने की बात कही।
656 total views, 1 views today