एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर के समिति सदस्यों, आयाम प्रमुखों, निरीक्षक – निरीक्षिकाओं, प्रशिक्षिकाओं एवं शिक्षिकाओं का एकदिवसीय कार्यशाला 24 जुलाई को रानी पोखर स्थित पंचायत भवन में आयोजित किया गया।
कार्यशाला का उद्घघाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के उत्तर पूर्व क्षेत्र के सह क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी साह ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
कार्यशाला के आरम्भ में ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र एवं सेवा गीत प्रस्तुत किया गया। सेवा भारती बोकारो महानगर के सचिव राम वचन सिंह द्वारा सबका अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षिकाओं, निरीक्षक – निरीक्षिकाओं एवं आयाम प्रमुखों को संबोधित करते हुए बाल संस्कार केन्द्रों, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों एवं वैभवश्री में आने वाले सभी को संस्कारित, अनुशासित एवं गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए टिप्स दिये।
उन्होंने कहा क हम सब को मिलकर कड़ी मेहनत व परिश्रम करना होगा। आज समाज के अन्तिम छोर पर खड़े समाज के लोगों को देश के मुख्यधारा में लाने हेतु सेवा भारती शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है।
बाल संस्कार केन्द्रों के बच्चों को अच्छा संस्कार, राष्ट्र प्रेम, बड़ों को सम्मान, एक दूसरे को सहयोग व सहायता, समरसता एवं सद्भाव की शिक्षा दी जा रही है। जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने हेतु वैभवश्री, सिलाई प्रशिक्षण एवं अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण दे रही है। सेवा बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच परीक्षण व दवा उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यशाला में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष यशपाल, शिक्षा आयाम प्रमुख जयनन्दन तिवारी, ओमप्रकाश नारायण कपूर, स्वावलम्बन आयाम प्रमुख मीना देवी, वैभवश्री आयाम प्रमुख शैल देवी, निरीक्षक कृष्णा कुमार, निरीक्षिका शुभावती देवी, रेखा देवी, प्रशिक्षिका पूनम देवी, नमिता देवी एवं दर्जनों शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन यशपाल द्वारा किया गया।
200 total views, 1 views today