सीएम ने देवघर आगमन पश्चात सपरिवार बाबा मंदिर में की पूजा

बाबा बैद्यनाथ से राज्य की उन्नति लोगों के खुशहाली की कामना-हेमंत सोरेन

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 जुलाई को सपरिवार देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (District Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) ने उनका स्वागत देवघर एयरपोर्ट पर किया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

देवघर आगमन के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने सपरिवार कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर में तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के संकल्प कराया गया।

इसके बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) मंदिर के गर्भ गृह पहुंचकर पवित्र द्वादस ज्यातिर्लिंग का जलाभिषेक किया और मत्था टेककर मंगलकामना की। इस मौके पर सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य के लिए सुख-शान्ति और यहां के लोगों की खुशहाली की कामना उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से की है।

 320 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *