जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया
एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। पूर्वी चंपारण जिला के हद में कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में 11 नवंबर को छठ उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने छठ व्रत की तरह साड़ी पहनकर एवं छात्रों ने धोती कुर्ता पहनकर इस उत्सव को आकर्षक बना दिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं के साथ मिलकर छठ गीत गाकर उत्सव में चार चांद लगाने का काम किया।
छठ उत्सव के इस दृश्य को देखकर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरा शीतलपुर स्कूल भारतीय संस्कृति का पर्यायवाची बन चुका है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ऑनलाइन लाइव होकर विद्यालय के रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें पढ़ाई में मन लगाने की बात कही।
इस ऐतिहासिक आयोजन में ग्रामीणों के साथ-साथ समाजसेवी अमित कुमार, विद्यालय प्रभारी अनुपमा, शिक्षिका अनिता देवी, संगीता कुमारी, अनुपमा पांडेय, नजमा खातून, फ़िरदौस आरजू, सरिता कुमारी, प्रिया कुमारी, रचना कुमारी, शिक्षक अवध पटेल, मासुम रेजा राही, मुकेश पासवान, अरविंद कुमार, शिक्षा सेवक राजू कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सुरक्षित शनिवार के संयोजक शिक्षक डॉ सतीश कुमार साथी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता है। मौके पर विद्यालय में बच्चियों की टीम द्वारा बालू और रंग के मिश्रण का रंगोली भी तैयार किया गया। सभी प्रतिभागियों को छठ पूजा के बाद सम्मान किया जाएगा।
91 total views, 1 views today