प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब धीरे धीरे लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। इसे देखते हुए मुखिया प्रत्याशी खोल रहे हैं अपने चुनावी कार्यालय। कर रहे हैं अपनी-अपनी जीत के दावे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद मे पलिहारी गुरूडीह पंचायत एवं आईईएल स्थित शिव मंदिर के निकट 3 मई को मुखिया प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनावी कार्यालय खोलें। पलिहारी गुरूडीह पंचायत मे निवर्तमान मुखिया ललिता देवी एवं सपना कुमारी ने पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित अपना चुनावी कार्यालय खोला।
ललिता देवी ने इस मौके पर कहा कि वह जितने भी काम अपने पंचायत में की है, नि:स्वार्थ भाव से की है। हमेशा अपने पंचायत के लोगों की सेवा की। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन (Lockdown) में अपने निजी मद से क्षेत्र के गरीब गुरबो की मदद की है। इस कारण जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है।
वह इस बार भी चुनाव जीत रही है। नई ऊर्जा के साथ ओत प्रोत सपना कुमारी ने कहा कि आज की जो स्थिति है, इस परिवेश में कहीं ना कहीं महिलाएं पिछड़ी हुई है. महिला सशक्तिकरण के लिए वह कार्य करेगी। युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं। कोशिश होगी कि अपने पंचायत में रोजगार के अवसर प्रदान करें।
वहीं दूसरी ओर आईईएल (IEEL) स्थित सबसे बड़ा पश्चिमी पंचायत में निवर्तमान मुखिया शांति देवी ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर निवर्तमान ने कहा की जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद उनके साथ है। वह इससे पूर्व दो बार मुखिया रह चुकी है। अब तीसरी बार जनता का आशीर्वाद लेकर मुख्य पद की दावेदारी कर रही है।
469 total views, 1 views today