ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। लोक आस्था का महापर्व छठ का विधिवत 17 नवंबर से शुरू हो गया है। जिसे लेकर तेनुघाट शिविर संख्या 2 एवं 3 में छठ घाट का श्रमदान कर सफाई किया गया।
इससे पहले जेसीबी मशीन से छठ घाट जाने वाले मार्गो से गंदगी को साफ किया गया। उसके बाद रास्ते की मरम्मती किया गया। क्षेत्र के दर्जनों रहिवासियों द्वारा साफ सफाई किया गया, ताकि छठ वर्तधारियो और श्रद्धालुओं को छठ घाट जाने में परेशानी न हो।
छठ घाट सफाई कार्य में अरूण कुमार सिन्हा, अरविन्द सिंह, द्वारिका नाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, जगदीश सिंह, भोला सिंह, रानू सिंह, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, शैलेश चंद्र ददन आदि ने अपना योगदान दिया।
262 total views, 1 views today