रहिवासियों ने मुआवजा की मांग को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम
परिचालन एवं पाल्यूशन एक्ट की धज्जियां उड़ा रहा हाईवा चालक-भाकपा माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 14 फरवरी की रात्रि लगभग 10.15 बजे कथित रूप नशे की हालत में अनियंत्रित हाईवा क्रमांक-BR11GA/ 8571 समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर स्थित चांदनी चौक के मो. इर्शाद मुन्ना के ए टू जेड कार गैरेज में टक्कर मारते हुए अंदर घुस गया।
टक्कर इतना जोरदार था कि दो चारपहिया वाहन क्रमशः स्कार्पियो क्रमांक BR 01PM/2789 एवं दूसरा डिजायर को कुचलते हुए हाईवा दीवार तोड़ दिया। संयोग था कि स्टाफ बाहर में गाड़ी में हवा दे रहा था, जिससे उसकी जान बच गई।
बताया जाता है कि इस दुर्घटना में बगल के पेंटर मो. तौफीक एवं टायर दुकानदार मो. जिलानी की दुकान को भी टक्कर से क्षति हुआ है।
स्थानीय रहिवासियों ने क्षति का तत्काल मुआवजा देने, शराब के नशे में हाईवा चलाने पर रोक लगाने, बाजार होकर हाईवा चलाने पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर चांदनी चौक पर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिससे जाम स्थल पर वाहनों का तांता लग गया।
मौके पर बंगरा एवं ताजपुर थाना की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित स्थानीय रहिवासियों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराने की कोशिश में लग गई, लेकिन आंदोलनकारी तत्काल मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।
इस अवसर पर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं माले नेता आसिफ होदा ने कहा कि भाकपा माले ताजपुर में हाईवा के आतंक के खिलाफ पहले से आंदोलनरत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीकर हाईवा चलाया जाता है। खुले हाईवा में मिट्टी- बालू ढ़ोया जाता है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल गैरेज मालिक को मुआवजा देने, बाजार होकर हाईवा चलाने पर रोक लगाने, शराब पीकर हाईवा चलाने पर रोक लगाने की मांग की है।
दूसरी ओर, पुलिस के काफी मान-मनौव्वल के बाद बंगरा थाना पर हाईवा के मैनेजर, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता एवं पुलिस की मौजूदगी में बैठक कर मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद जाम हटाया गया।
61 total views, 4 views today