ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर पूर्वी पंचायत में संचालित आर आई आई टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट होसिर के द्वारा 21 जनवरी को सत्र 2019 – 20 की परीक्षा का प्रमाण-पत्र सभी छात्र-छात्राओं को दिया गया। इस अवसर पर पर इन्स्टीट्यूट संचालक सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
आर आई आई टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट होसिर के द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर कुल 65 छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। सर्टिफिकेट वितरण के समय बतौर मुख्य अतिथि साड़म पंचायत के उप मुखिया (Deputy Head) विकास कुमार जैन ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं जो कंप्यूटर की ट्रेनिंग कर रहे थे वह काफी निपुण हो गए हैं। उम्मीद किया जाता है वे अपना, अपने परिवार का और इस इंस्टीट्यूट का भी नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के संचालक रवि आनंद प्रसाद एवं सहयोगी शिक्षक शशि कुमार चौधरी, गीतांजली आदि मौजूद थे।
285 total views, 1 views today