प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में सिरेय पंचायत में एक सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर (Transformer) जलने से वहां के ग्रामीण लोग कई दिनों से अंधेरे में रह रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही 8 जुलाई कों विष्णुगढ़ मध्य के जिला परिषद सदस्य शेख तैय्यब ने इस समस्या का त्वरित पहल करते हुए दो दिनों के अंदर सौ केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कर उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर लगने से सिरेय के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इसे लेकर ग्रामीणों ने अपने जिला परिषद सदस्य का आभार प्रकट किया। बताया जाता है कि जिप सदस्य शेख तैय्यब ने ग्रामीणों की खुशी को देखते हुए गांव के ही सबसे बुजुर्ग डेगलाल महतो से नए ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता कटवाकर उद्घघाटन करवाया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि चुनाव जीतने के 45 दिनों में उनका 5वां दौरा सिरेय पंचायत में है। उन्होंने जनता की हर समस्या को हमेशा दूर करने का प्रयास किया है। वे हमेशा समस्या के निदान के लिए तत्पर रहते हैं। उद्घघाटन के मौके पर सिरेय पंचायत के मुखिया हेमंती देवी, नागेश्वर महतो, सुकरी देवी, नरेश महतो समेत दर्जनों ग्रामीण इलाके के रहिवासी मौजूद थे।
274 total views, 1 views today