प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो एक्सवेशन में फीटर के पद पर कार्यरत घनश्याम महतो की घर के बगान में 19 दिसंबर को निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे।
बताया जाता है कि सीसीएल कर्मी घुटियाटांड़ रहिवासी घनश्याम महतो की घर के बगान (बारी) में अचानक तबीयत बिगड़ गई। घर वाले इलाज के लिए केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ राहुल रंजन ने उन्हें जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बेरमो थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची।
सूचना के बाद ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा, एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद दिवंगत महतो के शव को सीसीएल अधिकारियों ने फिलहाल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखवा दिया। शव को 20 दिसंबर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मजदूर की मौत के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग सीसीएल प्रबंधन से की। जीएम ने मृतक के आश्रित को नियोजन देने की बात कही। दिवंगत महतो ने एक बेटा और बेटी छोड़कर चल बसे।
मौके पर ढोरी केंद्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉ आर एन झा, डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ सदाब सहित मजदूर नेता शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, अविनाश सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, आर उनेश, आजसू नेता संतोष महतो आदि मौजूद थे।
43 total views, 43 views today