प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petaravar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा टोला निवासी एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह रेलवे साइडिंग में कार्यरत 54 वर्षीय बिसुन मांझी (Bisun manjhi) की मौत बीते 18 जनवरी की रात केएम मेमोरियल अस्पताल चास में हो गई। मांझी की मौत से परिजनों में शोक व्याप्त है।
बताया जाता है कि बीते 14 जनवरी को कार्य के दौरान अचानक मांझी की स्वांस फूलने लगी। जिसे सीसीएल ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पर तीन दिन तक ईलाज किये जाने के उपरांत स्थिति में कोई सुधार नही होने पर उसे 17 जनवरी को चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एक दिन रहने के बाद 18 जनवरी की रात उसकी मौत हो गयी। कागजी प्रक्रिया पूरी कर 19 जनवरी को प्रातः उसके शव को बेहरागोड़ा उसके आवास पर लाया गया। परिवार में विधवा रूपु देवी, एकमात्र पुत्र शिवलाल मांझी सहित परिजन शोकाकुल हैं।
पंचायत प्रतिनिधि चमन सोरेन, समाजसेवी करमचंद प्रगनैत, पूर्व मुखिया अशोक प्रगनैत, टोकन नायक, हुलास रजवार, शिवा रजवार, लखीराम सोरेन, बबलू सोरेन, संजय, तेजो रजवार, जीतलाल सोरेन, बासु सोरेन, बुधराम सोरेन, मुरली मांझी, शेखर, अर्जुन सोरेन आदि ने आवास पहुंचकर परिवार को ढांढ़स बंधाया। मांझी का अंतिम संस्कार स्थानीय खांजो नदी में किया गया।
339 total views, 1 views today