एक माह से बिजली की हो रहे लुका छिपी का खेल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पिछले दिनों से अगर देखा जाए तो एक माह के अधिक समय से पूरे कथारा में बिजली की आपूर्ति अत्यंत ही दयनीय है। लगातार ट्रांसफार्मर (Transformer) में खराबी तथा ट्रांसफार्मर जलने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है।
इसे लेकर सीसीएल (CCL) का कथारा प्रबंधन अबतक संवेदनहीनता दिखाती रही है। उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि कॉलोनी (Colony) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बेहाल है। बिजली समस्या के कारण पानी का सप्लाई भी कष्टकारी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपया खर्च होने के बावजूद इस तरह समस्याओं का बना रहना समझ से परे है। सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के पास कार्य संस्कृति का अभाव है।
कार्य योजना के तहत कार्य नहीं होना परेशानी का सबब होता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण वर्तमान व्यवस्था है। ऐसी स्थिति में उच्च प्रबंधन को इन सारे चीजों का बारीकी से अध्ययन कर होने वाली परेशानी से निजात मिले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
आम लोग तथा ट्रेड यूनियन के साथियों द्वारा लगातार कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विभाग से मिलकर परेशानी से निजात दिलाए जाने का जिक्र करते रहे हैं, फिर भी परेशानी यथावत बनी हुई है।
राकोमसं क्षेत्रीय अध्यक्ष सिंह ने कहा कि प्रबंधन अगर गंभीर होकर समस्या का निराकरण नहीं किया और टालमटोल की नीति अपनाई जाएगी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अति शीघ्र लोगों को राहत प्रदान हो इसके लिए सीसीएल प्रबंधन को सजग होने की आवश्यकता है।
329 total views, 1 views today